J&K सरकार का शपथ समारोह: उमर अब्दुल्ला दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, एक डिप्टी सीएम समेत 5 मंत्रियों ने भी ली शपथ
J&K CM Oath: जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार (16 अक्टूबर) को श्रीनगर में हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सुबह 11.30 बजे दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह जम्मू-कश्मीर में बतौर मुख्यमंत्री उनका दूसरा कार्यकाल है। उनके साथ सुरिंदर कुमार चौधरी ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली है। उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने 4 अन्य मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि उपमुख्यमंत्री चौधरी ने नौशेरा सीट पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे रवींद्र रैना को करारी शिकस्त दी है।
राहुल-प्रियंका समेत इंडिया गुट के नेता पहुंचे
J&K CM Oath: इस मौके पर विपक्ष के प्रमुख नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में मौजूद रहे। इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य नेता भी श्रीनगर पहुंचे हैं।
J&K CM Oath: इस मौके पर विपक्ष के प्रमुख नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में मौजूद रहे। इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य नेता भी श्रीनगर पहुंचे हैं।