Site icon khabriram

कंप्यूटर आपरेटर पद पर भर्ती के लिए पैसे लेते कैमरे में हुए अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

naukri-paisa

सूरजपुर : सूरजपुर  के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंडारी में जीवनदीप समिति के माध्यम से चल रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आरएमए ने एक ग्रामीण के घर जाकर नगदी पैसे लिए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेंडारी में जीवनदीप समिति के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की जा रही है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब ऑपरेटर की नियुक्ति की जानी है। इस बीच वायरल हुए इस वीडियो में आरएमए विकास मिंज नवाडीह के ग्रामीण युवक कशीला, पिता हीरासाय पैकरा के घर जाकर 1 लाख 20 हजार रूपये नगद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में विकास मिंज कह रहे हैं कि, “नहीं होगा न तो पैसा वापस हो जायेगा… जैसे कई बार होता है न कि पैसा तो दे दिया लेकिन पता नहीं होगा कि नहीं होगा।” वीडियो सामने आने के बाद से अब गांव के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है वहीं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

Exit mobile version