Site icon khabriram

गौ हत्या के विरोध में सर्व हिंदू पंचायत का एसपी ऑफिस घेराव का आवाहन

रायपुर। शहर के मोमिनपारा इलाके में गौ हत्या और मांस बेचने के विरोध में सर्व हिंदू पंचायत द्वारा शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन हिंदू संगठनों ने किया है, जो गौ माता के प्रति किए गए अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकत्र हो रहे हैं।

आयोजकों के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे शुरू होगा, और इसके लिए सभी समर्थकों को घड़ी चौक पर एकत्र होने का आह्वान किया गया है। सर्व हिंदू पंचायत ने इसे हिंदू समाज की भावनाओं पर आघात बताते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात करने की तैयारी की है। वहीं, एसपी ऑफिस के आसपास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी की जाएगी।

आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध में शामिल होने और अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है।

Exit mobile version