नईदिल्ली। ICC ODI World Cup 2023 Theme Song: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को आईसीसी ने एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल क्रिकेट काउंसिल ने इस मेगा टूर्नामेंट का थीम सांग लॉन्च कर दिया है। इस मजेदार गाने का नाम दिल जश्न बोले रखा गया है जिसमें म्यूजिक प्रीतम द्वारा दिया गया है।
रणवीर सिंह ने ट्रेन के अंदर किया डांस
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जारी किए गए गाने की शुरुआत में रणवीर सिंह एक बच्चे को असली क्रिकेट फैन होने का महत्व बताते हैं। इसके बाद वे ट्रेन के अंदर ही जमकर डांस करते हैं। वीडियो में म्यूजिशियन प्रीतम को भी ट्रेन की छत पर गिटार बजाते दिखाया गया है। इसके अलावा कमेंट्रेटर जतिन सप्रू भी इसमें मौजूद हैं। वहीं गाने में भारतीय म्यूजिक के साथ-साथ डीजे की धून भी जोड़ी गई है।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
इस बीच, विश्व कप से पहले भारत की अंतिम तैयारी 22 सितंबर को शुरू होगी जब मेन इन ब्लू टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भिड़ेगी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है.
पहले दो मैचों में रोहित की अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चोटिल अक्षर पटेल की जगह लेने के लिए 21 महीने बाद वनडे टीम में वापसी की है। अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और अगर अक्षर समय पर ठीक नहीं हो पाए तो उन्हें विश्व कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है।