CG आरडीए की जमीन पर कब्ज़ा : कमल विहार के लोगों ने झोपड़ी बनाकर किया कब्ज़ा, निगम और पुलिस की टीम ने की कार्यवाही

रायपुर : राजधानी के कमल विहार से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आरडीए की कई एकड़ शासकीय भूमि पर पर कमल विहार के लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है, लोगो ने बकायदा यहाँ झोपडी बनाकर रहना भी शुरू कर दिया है वही कब्जे की जानकारी मिलने पर आरडीए, नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुचकर बेजकब्जा को हटाने की कार्यवाही कर रही है|
जानकारी के मुताबिक डुंडा के कमल होटल के पास तालाब के पीछे कमल विहार के सेक्टर 1,2,3 को लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि अभी सेक्टर में लोगों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया है और पूरा इलाके में कब्जा जमाने जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो चुकी है चूंकि कमल विहार के इर्द गिर्द सरकारी संरक्षण में कई रसूखदारों ने भी अवैध कब्जा कर रखा है जिसके चलते अब निवासियों ने भी कब्जा जमाने की ठान ली। वहीं मौके पर आरडीए और नगर निगम जोन 10 के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। और इन अवैध कब्जो को निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया भी गया हैं।