Site icon khabriram

NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत

Nvidia RTX 50 Series

Nvidia RTX 50 Series

Nvidia RTX 50 Series: CES 2025 में NVIDIA ने अपने 50 सीरीज GPUs (ब्लैकवेल GPUs) पेश किया है. इसमें चार नए GPUs शामिल हैं: RTX 5090, RTX 5080, RTX 5070, और RTX 5070 Ti. ये सभी GPUs पिछले मॉडलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन का वादा करते हैं. सबसे खास बात यह है कि NVIDIA का दावा है कि RTX 5070 का प्रदर्शन RTX 4090 के बराबर है, लेकिन इसकी कीमत काफी कम है.

Exit mobile version