1000 नहीं अब 2100 रुपये मिलेंगे: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का ऐलान, बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की तरफ से बांटी जाने वाली मुफ्त रेवड़ियां राजनीतिक दलों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी हैं। दिल्ली वित्त मंत्रालय ने 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये देने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज कैबिनेट की बैठक के बाद ऐलान किया है कि चुनाव जीतने के बाद 1000 रुपये की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल के इस दांव से बीजेपी और कांग्रेस, दोनों में खलबली मचना तय है।

महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का ऐलान

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान करते हुए कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास कर दिया है। ये सम्मान महिलाओं का अधिकार है। बीजेपी कहती है कि केजरीवाल फ्री रेवड़ी बांटता है। लेकिन, केजरीवाल जो ठानता है, वह करता है। इसी के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे।

क्या है महिला सम्मान निधि योजना का उद्देश्य  

दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को अपने चुनावी वादों में बड़ी जगह दिया था। इस योजना के तहत पहले, दिल्ली की करीब 38 लाख महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये सीधे उनके बैंक अकाउंट्स में भेजे जाएंगे। यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से कम है। दिल्ली सरकार के बजट 2024-25 में इस योजना का प्रस्ताव रखा गया था। जिसे लेकर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार अभियानों के दौरान महिलाओं को इस योजना का भरोसा दिलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds