Site icon khabriram

मध्यप्रदेश में अब विदेशों से होगा इंवेस्टमेंट, सीएम मोहन यादव ने कहा “मध्य प्रदेश का लैंड बैंक देश के सबसे बड़े लैंड बैंक में से एक”

भोपाल : मध्य प्रदेश में अब विदेशों से इंवेस्टमेंट होगा. सोएम मोहन यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं, जिसका असर भी होने लगा है. यूके के निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश के लिए हां कहा है.  सीएम मोहन यादव बुधवार को जर्मनी दौरे पर जाएंगे. इससे पहले उन्होंने भारत का इंग्लैंड और जर्मनी से गहरा जुड़ाव होने की बात कही है.

एमपी में विदेशों से आएगा पैसा 

मध्य प्रदेश में अब विदेशी निवेशक निवेश के लिए रुचि लेते नजर आ रहे हैं. सीएम मोहन यादव के विदेश दौरे के दौरान यूके के एक भारतवंशी रीयल एस्टेट कारोबारी ने प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप उद्योग शुरू करने के लिए रुचि दिखाई है. साथ ही अलग-अलग सेक्टर के निवेशक भी इंट्रेस्टेड नजर आ रहे हैं.

सीएम मोहन यादव ने जताई खुशी

सीएम मोहन यादव ने यूके रोड शो में ‘इन्वेस्टमेंट अपॉच्र्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ विषय पर हुए इन्टरैक्टिव सेशन में उद्योगपतियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों को बताया कि मध्य प्रदेश का लैंड बैंक देश के सबसे बड़े लैंड बैंक में एक है. प्रदेश में निवेश नीतियां स्पष्ट और निवेशकों के लिए अनुकूल हैं. साथ ही मध्य प्रदेश माइनिंग और कृषि क्षेत्र में भी सबसे आगे है. इसके बाद उद्योगपतियों ने एमपी में निवेश की मंशा जताई है.

इस पर सीएम मोहन यादव ने खुशी जताते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रगति कर रहा है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि यूके के निवेशक मध्यप्रदेश में सभी सेक्टर्स में निवेश के लिए रुचि दिखा रहे हैं.’

Exit mobile version