Site icon khabriram

अब पासीघाट से पोरबंदर तक पदयात्रा करने पर विचार कर रही पार्टी : जयराम नरेश

रायपुर: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा है कि कांग्रेस पासीघाट से पोरबंदर यात्रा पर विचार कर रही है। रमेश ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4,000 किलोमीटर की यात्रा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में एक और यात्रा के लिए बहुत उत्साह और ऊर्जा है। रमेश ने पीटीआई को बताया कि पूर्व से पश्चिम यात्रा, संभवत: अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबंदर तक निकालने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन, इसका स्वरूप भारत जोड़ो यात्रा से थोड़ा अलग हो सकता है।

जयराम रमेश ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से भी लगता है कि इस यात्रा की आवश्यकता है। लेकिन पूर्व-पश्चिम यात्रा का प्रारूप दक्षिण-से-उत्तर भारत जोड़ो यात्रा के प्रारूप से भिन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस यात्रा में इतना विस्तृत बुनियादी ढांचा न हो जो भारत जोड़ो यात्रा के लिए जुटाया गया हो। यह भी हो सकता है कि इसमें कम यात्री हों।

जयराम रमेश ने कहा कि यह काफी हद तक एक पदयात्रा होगी लेकिन इस मार्ग पर जंगल और नदियां हैं। रमेश ने कहा, ज्यादातर यह एक पदयात्रा होगी। उन्होंने कहा कि अप्रैल में कर्नाटक में चुनाव, जून में बारिश और फिर नवंबर में राज्य में चुनाव के साथ, यात्रा जून से या नवंबर से पहले शुरू की जा सकती है। रमेश ने कहा कि यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की तुलना में कम अवधि की होगी। जो अगले कुछ हफ्तों में तय किया जाएगा।

Exit mobile version