Site icon khabriram

रायपुर में अब आने लगी मटर, लेकिन रेट सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

रायपुर. हल्की ठंड की दस्तक के साथ ही जबलपुर से नए मटर की आवक शुरू हो गई है. खुदरा बाजार में भाव 140- 150 रुपए खुले हैं. वहीं टमाटर की मध्यप्रदेश और बिहार की अच्छी डिमांड निकलने से कीमतों में 5-10 रुपए की वृद्धि हुई है. त्योहारों के बाद आवक कम रहने से अधिकांश सब्जियां 1-2 रुपए किलो महंगी हुई हैं. श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति के पदाधिकारी के मुताबिक जबलपुर से मटर की दो गाड़ियों की आवक हुई है. फिलहाल आवक कम रहने से भाव मजबूत बने हुए हैं. सीजनल आवक में वृद्धि होने के साथ एक-दो सप्ताह में कीमतें घटने की संभावना है. प्रदेश के किसानों से हो रही टमाटर की आवक के साथ मध्यप्रदेश और बिहार की अच्छी डिमांड निकली है. टमाटर के खुदरा भाव 50-60 रुपए किलो से बढ़कर 60-65 पर पहुंच गए हैं. त्योहारों के बाद हमाल मजदूरों की कम उपस्थिति से सब्जियों की आवक घटने के कारण कीमतों में हल्का सुधार आया है.

Exit mobile version