अब पैसे की कमी से नहीं रुकता किसी का इलाज : छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से मिल रही आर्थिक मदद, सस्ती दवाएं भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इनइ योजनाओं का सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। फिर चाहे वह ‘मोदी की गारंटी’ के तहत राज्य में सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराना हो, या फिर गंभीर बीमारियों से पीड़ितों की इलाज में मदद हो। ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, कि लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित रहे, लेकिन पैसों की कमी के चलते उपचार नहीं करा पा रहे थे। ऐसे लोगों को सरकारी मदद मिली है।

कैंसर पीड़ित सुशील मुण्डा का हुआ सफल ऑपरेशन

इसी कड़ी में रायगढ़  में स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय लगातार अपनी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास करते हुए मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही है। इस कड़ी में कान, नाक, गला विभाग द्वारा जशपुर निवासी 33 वर्षीय सुशील मुण्डा का डीन डॉ. विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज के मार्गदर्शन में सफल ऑपरेशन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button