अब नक्सलियों को मिला कांग्रेस का साथ : तेलंगाना के सीएम रेड्डी शांतिवार्ता को लेकर हुए सक्रिय, केसीआर की बेटी भी सामने आई

बीजापुर। नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर नक्सल ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं। देश के सबसे बड़े अभियान के बीच तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर के केंद्र सरकार से शांति वार्ता की वकालत की है। अब सीएम रेवंत रेड्डी ने भी शांति वार्ता की अपील को लेकर अपने वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाक़ात की है। वहीं केसीआर  की बेटी के. कविता ने भी शांति वार्ता का राग अलापना शुरू कर दिया है।

माओवादियों के शांति वार्ता को तेलंगाना से समर्थन मिल रहा है। इसी को लेकर अब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाक़ात की है। विपक्ष बीआरएस और सत्तासीन कांग्रेस अब माओवादियों से वार्ता के पक्ष में खड़ी हुई है। वहीं पूर्व जस्टिस चंद्रकुमार, प्रोफेसर हरगोपाल सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें शांति वार्ता के पक्ष में पहल करने की अपील की है।

हरगोपाल की अध्यक्षता वाली समिति भी लिख चुकी है पत्र 

सरकारी सलाहकार के. केशव राव और वेम नरेंद्र रेड्डी भी बैठक में शामिल हुए। जना रेड्डी के आवास पर आधे घंटे तक बैठक चली। इस दौरान माओवादियों द्वारा युद्ध विराम और शांति वार्ता की अपील के मद्देनजर प्रोफेसर हरगोपाल और अन्य ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। साथ मुद्दे को लेकर चर्चा भी की गई। इसी महीने की 22 अप्रैल को हरगोपाल की अध्यक्षता वाली समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

केसीआर की बेटी ने भी गया शांति वार्ता का राग 

नक्सलवाद को लेकर केसीआर की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- नक्सलवाद एक विचारधारा है। इसे केवल चर्चा से खत्म किया जा सकता है। आतंक को बल द्वारा खत्म करने का प्रयास किया जाएगा तो बढ़ता ही जाएगा। केसीआर का आह्वान है कि ऑपरेशन कगार को तुरंत रोका जाए। केंद्र-राज्य सरकारें शांति चर्चा के लिए नक्सलियों को बुलाएं। इससे देश की उन्नति होगी।

केसीआर के बयान पर चंद्राकर ने किया पलटवार 

केसीआर के नक्सल ऑपरेशन पर बयान से सियासत गरमा गई है। केसीआर के बयान पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- केसीआर के समय तेलंगाना में नक्सलियों की क्या स्थिति थी देश जानता है। केसीआर अब सत्ता से हट गए तो उन्हें दस बातें याद आ रही है।10 साल तक जिन विषयों में केसीआर सक्रिय थे सब जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button