अब 9 से 14 साल की लड़कियों को लगेगी फ्री वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्शन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण लाएगी। इस अभियान की शुरुआत मिशन ‘इंद्रधनुष’ के अंतर्गत किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, ‘हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी। लोकसभा में अंतरिम बजट 2024 पेश करते हुए कहा सीतारमण ने कहा कि कई युवा डॉक्टर बनने के लिए महत्वाकांक्षी हैं।

आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी

सीतारमण ने कहा ‘मातृ शिशु देखभाल के लिए विभिन्न योजनाओं को एक व्यापक कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा। बेहतर पोषण वितरण, प्रारंभिक बचपन देखभाल और विकास के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी।’

सीतारमण ने कहा ‘हमारी सरकार विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। इस उद्देश्य के लिए मुद्दों की जांच करने और प्रासंगिक सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds