POLITICS : झीरम मामले को लेकर नितिन नबीन का कांग्रेस पर हमला, कहा “आखिर कांग्रेस झीरम के दोषियों पर मेहरबान क्यों”

बस्तर : पीएम मोदी आज नक्सलियों के गढ़ में आने वाले हैं। वे यहां पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। एक तरफ बस्तर में चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी आज यहां पर शिरकत कर रहे हैं। लेकिन सभा के पहले झीरम कांड पर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, झीरम मामले को लेकर नितिन नबीन ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

झीरम पर नितिन नबीन क्या बोले

भाजपा प्रभारी नितिन नबीन ने झीरम मामले को लेकर कहा कि, आखिर कांग्रेस झीरम के दोषियों पर मेहरबान क्यों है। राहुल गांधी को इस बात का जबाव देना चाहिए कि, 5 साल में झीरम मामले में न्याय क्यों नहीं मिल पाया।

नितिन नबीन ने बैज के सवालों का जबाव दिया 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि, पीएम मोदी आदिवासी समाज से बदला क्यों ले रहे हैं। आदिवासियों के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण राजभवन तक पहुंचा, लेकिन उसमें अब तक हस्ताक्षर क्यों नहीं किए जा रहे हैं। इन सबका जबाव देते हुए नितिन नबीन ने कहा कि, वे भाजपा मंडल अध्यक्ष से सवाल करें, जिन्होंने उन्हें हराया है। वे यह भी बताएं कि, कवासी लखमा को जिताना चाहते हैं या नहीं।

कांग्रेस का झीरम कांड को लेकर क्या कहना है

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अक्सर यह कहती हुई नजर आती है कि, यह सभी हत्याएं एक राजनीतिक साजिश थी। जो माओवादियों के साथ मिलकर की गई थी। वैसे के पिछली सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी तैयार की थी। लेकिन कोर्ट में एनआईए ने इस मसले को चुनौती दे दी थी। वहीं भाजपा का कहना है कि, कांग्रेस हर बार चुनाव के वक्त झीरम कांड को उठाती है। लेकिन इसकी जांच नहीं करवाना चाहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds