Site icon khabriram

पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज, उठेगा लंबित जीएसटी का मुद्दा

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज शनिवार को दिल्ली में होगी। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू और वित्त सचिव अंकित आनंद बैठक में शामिल होंगे।

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के बहुत सारे ज्वलंत मुद्दे हैं, जिस पर वहां बात की जाएगी। लगातार जीएसटी क्षतिपूर्ति का मसला वहां उठा रहे हैं, केंद्र सरकार से जो राशि लेनी है, उस पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। इसका क्या निष्कर्ष निकलता है, यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा।

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री बघेल इस बैठक में पांचवें नंबर पर संबोधित करेंगे। इसमें राज्य की साल भर की उपलब्धियों के साथ ही भविष्य की तैयारियों और केंद्र में लंबित योजनाओं की मंजूरी पर चर्चा होगी।

Exit mobile version