Site icon khabriram

6 राज्यों में NIA के छापे: बिहार के सीतामढ़ी में चिकेन बेचेने वाले के घर दबिश; झांसी में अफसरों पर हमला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश के पांच राज्यों में गुरुवार(12 दिसंबर) को छापा मारा। बिहार के सीतामढ़ी, यूपी के झांसी, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और नक्सल नेटवर्क से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गई। एनआईए ने आतंकवाद, संगठित अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

एनआईए की बिहार के सीतामढ़ी में छापेमारी

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक चिकेन बेचने वाले व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। एनआईए की टीम ने करीब तीन घंटे तक घर की छानबीन की और युवक को हिरासत में लिया। हालांकि इस छापेमारी के बारे में एनआईए ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई संदिग्ध आतंकवादियों और अपराधियों के नेटवर्क से जुड़ी हुई है। एनआईए के अधिकारियों ने युवक का मोबाइल जब्त किया और उसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। इस छापेमारी के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है।

झांसी में एनआईए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भी एनआईए ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। एनआईए और यूपी एटीएस की टीम ने मुफ्ती खालिद नदवी के घर पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान जब एनआईए टीम ने मुफ्ती को हिरासत में लिया, तो उनके समर्थक उग्र हो गए। 200 से अधिक लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हंगामे के बावजूद, पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और मुफ्ती खालिद को SSP दफ्तर लेकर गई। एनआईए ने इस छापेमारी में विदेशी फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।

Exit mobile version