NIA raid in Bastar : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हैदराबाद से पहुंची एनआईए की टीम ने नक्सल मामले में दो लोगों के घर छापा मारा है. इसमें से एक को 25 सितंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद एनआईए की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सल मामले में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.