Site icon khabriram

NIA: कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट केस में एनआईए की छापेमारी, तमिलनाडु-केरल और कर्नाटक में 60 अलग-अलग जगहों पर जांच

चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में दक्षिण भारत के तीन राज्य- तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक की 60 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि एजेंसी ने यह छापा आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के सिलसिले में डाला है।

चार महीने से एनआईए की जांच जारी

कोयंबटूर में दिवाली के दिन पूर्व एक मंदिर के बाहर हुए कार बम धमाके को लेकर NIA लगातार जांच कर रही है। कार बम धमाके में कथित ‘मानव बम’ जमीशा मुबिन (29) की मौत हो चुकी है। कार में एलपीजी सिलेंडर फटा था। घटनास्थल से कीलें व कंचे व छर्रे मिले थे। इन्हें लेकर दावा किया गया कि ये सिलेंडर में भरने के बाद धमाके की बड़ी साजिश रची गई थी, लेकिन वह विफल रही। ये धमाका 23 अक्तूबर को अल सुबह हुआ था।

यह धमाका मारुति 800 कार में हुआ था। एलपीजी सिलेंडर के बाद मुबिन संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मर गया था। पुलिस के अनुसार मुबिन एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट था। उससे 2019 में एनआईए के अधिकारियों ने आतंकी संपर्कों को लेकर पूछताछ की थी। उसका नाम इस धमाके के मुख्य आरोपियों में नामजद किया गया है।

Exit mobile version