Site icon khabriram

NIA: हैदराबाद पर हमला करने वाले थे लश्कर के आतंकी, भीड़ पर ग्रेनेड फेंकने की रची साजिश, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते साल अक्तूबर में हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश रचने में शामिल रहे तीन नामजद आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आतंकियों की पहचान मोहम्मद जाहिद, माज हसन फारुक और समीउद्दीन के रूप में हुई है। अधिकारियों का कहना है कि तीनों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए अधिकारियों ने बताया, तीनों आरोपियों व अन्य के खिलाफ बीते महीने 25 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप था कि मुख्य आरोपी जाहिद ने लश्कर और आईएसआई के इशारे पर माज हसन व समीउद्दीन जैसे कई युवाओं को भर्ती किया था।

हैदराबाद में बम धमाका करने की रची थी साजिश

अधिकारियों के मुताबिक, जाहिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हैदराबाद में बम धमाका करने की साजिश रची थी, जिससे आम जनता के मन में आतंक पैदा किया जा सके। जाहिद ने यह सब पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के इशारे पर किया था। इतना ही नहीं, एनआईए को जांच में यह भी पता चला है कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से जाहिद को हैंड ग्रेनेड्स भी मिले थे, जिन्हें सार्वजनिक जनसभाओं और भीड़ वाली जगहों पर ब्लास्ट करने के निर्देश दिए गए थे।

Exit mobile version