Site icon khabriram

आतंकवाद और टेरर फंडिंग पर NIA का एक्शन, जम्मू-कश्मीर की कई जगहों पर मारी रेड

NIA

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को आतंकी साजिश मामले में आठ स्थानों पर छापेमारी शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आरसी 5/2022/NIA/JMU मामले में आठ स्थानों पर तलाशी चल रही है। ये मामले भौतिक और साइबरस्पेस दोनों में साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में बम, IED और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना से संबंधित है।

उन्होंने बताया कि ये मामले आतंकवादी संगठनों द्वारा स्थानीय युवाओं और भूमिगत कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके के निवासी मोहम्मद यूसुफ वानी के घर पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वानी किसान हैं।

Exit mobile version