Site icon khabriram

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ एफआईआर की खबर गलत और भ्रामक : कांग्रेस

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज सभी समाचार चैनलों में एक समाचार दिखाया गया कि अहमदाबाद साइबर सेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज के खिलाफ फर्जी वीडियो एक्स पर शेयर करने के लिये एफआईआर दर्ज किया है।यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।

पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज के खिलाफ कहीं भी, कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है और न ही पीसीसी अध्यक्ष ने गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में कोई पोस्ट एक्स पर कभी किया था। रायपुर दक्षिण के चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की सक्रियता से घबराई भाजपा के आईटी सेल ने इस फर्जी खबर को प्रचारित कर कांग्रेस अध्यक्ष की छवि खराब करने की कोशिश किया था।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने 31 अक्टूबर को बिलासपुर के जिला अस्पताल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल के फर्श पर तड़प रहा था। डॉक्टर बातचीत में मशगूल थे, उसका इलाज नहीं कर रहे थे यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का आईना था। यह घायल व्यक्ति बिलासपुर के दयालबंद निवासी जगमीत सिंह थे। जिनकी उस अवस्था में वीडियो को कांग्रेस के बिलासपुर के पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी ने बनाया था। पीसीसी अध्यक्ष के द्वारा इस मामले को उठाने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था तथा सरकार को नोटिस भी दिया था।

पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज के एक्स पर किये गये इस पोस्ट को किसी पायल गुप्ता नाम की महिला ने जो गुजरात की है, उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट किया तथा उसमें इसे गुजरात की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का आईना बताया था। जिसके संबंध में अहमदाबाद साईबर सेल ने पायल गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है इससे छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष का कोई वास्ता नहीं है। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, प्रवक्ता वंदना राजपूत, अजय गंगवानी उपस्थित थे।

Exit mobile version