बॉयफ्रेंड संग भागी नई नवेली बहु : समाज ने कर दिया परिवार का बहिष्कार, लगाया 50 हजार का जुर्माना

बिलासपुर : जिले में शादी के 8 दिन बाद ही नई नवेली बहु अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. जिसके बाद उसका परिवार समाजिक कुरीतियों का शिकार हो गया है. बहु के भाग जाने के चलते समाज ने परिवार पर 50 हजार रुपए का दंड लगाया. पैसे देने में असमर्थ परिवार का समाज के पदाधिकारियों ने बहिष्कार कर दिया है.
दरअसल, पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम टेकर का है. यहां रहने वाले देवी प्रसाद धीवर ने अपने बेटे की शादी सीपत क्षेत्र के ही ग्राम पोड़ी में अपने समाज की युवती के साथ तय किया था. पिछले साल 2024 में बेटा का रिश्ता तय होने के बाद सामाजिक रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी की. इस दौरान उसकी नई बहू महज आठ दिन घर पर बेटे के साथ रही. जिसके बाद वह अपने मायके पोड़ी के ही युवक के साथ भाग गई.
परिवार का सामाजिक बहिष्कार, लगाया जुर्माना
बता दें कि देवी प्रसाद ने इस घटना की जानकारी अपनी बहू के मायकेवालों को दी, जिसके बाद दोनों परिवार के बीच सामाजिक बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि लड़की पक्ष के लोग लड़का पक्ष को दिए गए सामान लौटा देंगे. आपसी समझौता के बाद यह मामला निपट गया. देवी प्रसाद ने बताया कि उसने इस घटना की जानकारी अपने समाज के पदाधिकारियों को नहीं दी थी. इसलिए समाज के अध्यक्ष राजेंद्र धीवर, सचिव पवन धीवर एवं कोषाध्यक्ष सतीश धीवर सहित अन्य पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बिना बताए उसने बैठक कर समझौता किया है. लिहाजा, उन्होंने देवी प्रसाद पर 50 हजार रुपए अर्थदंड लगाया. फिर पैसे नहीं देने पर उसे समाज से बहिष्कृत करने का ऐलान कर दिया.
पीड़ित के बड़े भाई की मौत पर भी नहीं आए परिजन
इतना ही नहीं, जब देवी प्रसाद के भाई की 19 जुलाई 2024 को मौत हुई, तब समाज के पदाधिकारियों ने रिश्तेदारों को अंत्येष्टि में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने कहा कि जो उसकी अंत्येष्टि में जाएगा उसे एक लाख रुपए जुर्माना देना होगा. उनके सामाजिक बहिष्कार व जुर्माने के डर से उनके करीबी रिश्तेदार तक क्रियाकर्म में शामिल नहीं हुए.
सालभर से परिवार झेल रहा दंश
देवी प्रसाद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले एक साल से सामाजिक बहिष्कार की पीड़ा झेल रहा है. समाज के पदाधिकारियों के डर से उसके रिश्तेदार तक घर आना-जाना बंद कर दिए हैं. आखिरकार, परेशान होकर देवीप्रसाद ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से की है. जिसमें उसने न्याय और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.