कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक आज, बिजली बिल और जमीन गाइडलाइन पर आंदोलन की बनेगी रणनीति

रायपुर : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी के साथ ही जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में आज रायपुर स्थित राजीव भवन में सभी जिला अध्यक्षों की पहली अहम बैठक बुलाई गई है. छत्तीसगढ़पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में प्रदेश भर के सभी 41 नवनियुक्त अध्यक्ष शामिल होंगे.

नवनियुक्त अध्यक्षों की पहली बैठक

हाल ही में एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ के लिए 41 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इन नए नेतृत्व को संगठनात्मक दिशा, कार्यप्रणाली और रणनीति की बारीकियां सिखाने के लिए विशेष प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है. राजीव भवन में दोपहर 2 बजे बैठक शुरू होगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में हाफ बिजली बिल और जमीन गाइडलाइन पर आंदोलन की रणनीति बनेगी.

राहुल गांधी आकर देंगे ट्रेनिंग

आज होने वाली मीटिंग के बाद जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसकी रूपरेखा को भी इसी बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित होगा. बता दें कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के लिए राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं.

2 चरणों में जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग

नवनियुक्त जिला अध्यो पहला चरण राजनीतिक एवं संगठनात्मक शिक्षा पर केंद्रित होगा, जबकि दूसरा चरण रणनीति, प्रबंधन और तकनीकी कौशल पर फोकस करेगा. दोनों चरणों में रोजाना 10 से 12 घंटे के सघन सत्र चलाए जाएंगे.

कांग्रेस ने साल 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. ऐसे में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि वे हर महीने बूथ अध्यक्षों की बैठक अनिवार्य रूप से लें और खुद नियमित रूप से फील्ड में सक्रिय रहें. पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह प्रशिक्षण कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठन के बड़े पुनर्निर्माण अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी जिला अध्यक्षों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा और उसी के आधार पर आगे की जिम्मेदारियां तय होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds