Site icon khabriram

नया साल 2023 : छत्तीसगढ़ में मौजूद कई पर्यटन स्थल नए साल में आपको रोमांच से भर देगा..

रायपुर I नए साल के मौके पर अगर आप घूमने का मन बना रहे हैं तो छत्तीसगढ़ में मौजूद यह पर्यटन स्थल आपको रोमांच से भर देगा

. छत्तीसगढ़ के के बस्तर (Bastar) बस्तर में आधा दर्जन से भी अधिक ट्यूरिज़्म स्पॉट हैं जहां हरी-भरी वादियां और इन हिलटॉप से बस्तर का नजारा देखते ही बनता है.

इनमें पर्यटक सबसे ज्यादा

आकाश नगर,

ढोलकल,

झारालावा,हांदावाड़ा और मिचनार पर्यटन स्थल को पसंद कर रहे हैं.

बस्तर जिले का मिचनार टूरिज्म स्पॉट इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. ठंड के मौसम के साथ ही यहां पर्यटक नाइट टेंट में रात गुजार रहे हैं. हालांकि मिचनार पर्यटन स्थल (Michnar Tourist Place) तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, लेकिन इस हिल टॉप पर पहुंचने से अलग ही नजारा देखने को मिलता है जो पर्यटकों का मन मोह लेता है.

जगदलपुर शहर से 60 किलोमीटर दूर और दंतेवाड़ा से 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मिचनार हिलटॉप पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए कार बाइक और बस भी साधन है. हालांकि एक तय जगह तक वाहन से पहुंचकर पर्यटकों को इसके बाद पहाड़ की ऊंची चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, लेकिन इस पहाड़ पर चढ़ने के बाद मिचनार हिलटॉप का नजारा देखते ही बनता है.

Exit mobile version