ठगी का नया पैतरा : जादुई कलश से पैसे मिलने का लालच देकर ठगे करोड़ो रुपए, चार आरोपी पकडे गए, 2 अब भी फरार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले,चार ठगों को धर दबोचा है। आरोपियों ने जादुई कलश के नाम से लोगों दिया झांसा दिया है। ये ठग आर.पी, ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाकर सदस्यता और प्रोसेसिंग फीस के नाम से पैसे लेते थे। साथ ही उन्हें अच्छा मुनाफा दिलाने का भी लालच दिया था जिसके कारण लोग झांसे में आ गए।
आरोपियों के पास से 1 करोड़ 94 लाख रुपये बरामद हुए हैं। रकम के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिले के ग्रामीणों से ठगी हुई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद कुमार दिव्य, तुरेंद्र कुमार दिव्य, प्रकाश चन्द धृतलहरे, उपेन्द्र कुमार सारी है।
जादुई कलश मिलने की सुनाई कहानी
ग्राम चिड़ौरा, थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत निवासी 33 वर्षीय प्रार्थिया अमृता बाई. ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि, वर्ष 2021 में आर .पी. ग्रुप नाम की कंपनी,जिसके मुख्य संचालक तुरेंद्र कुमार दिव्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर झांसा दिया। आरोपियों ने कहा था. कि, कोरबा जिले के मंडवारानी में एक जादुई कलश मिला है जिसे भारत सरकार विदेश में बेचा रही है। उसके मुनाफे की राशि को आर. पी. ग्रुप कंपनी में पैसा जमा करने वाले सदस्यों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा।
करोड़ों रुपये मिलने का दिया लालच
हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक मिलेंगे। जिससे आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया भी सिक््यूरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 हजार रु जमा कर, उक्त आर.पी. ग्रुप कंपनी से जुड़ गई। आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2021 से 2024 तक हजारों लोगों से ठगी करते हुए, करोड़ों रुपए लेकर, रकम वापस न कर उनके साथ धोखाधड़ी किया गया है। मामले की प्रारंभिक विवेचना के दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा जब सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के पीड़ित ग्रामीणों से पूछताछ की गई।
जादुई कलश का दिया लालच
जांच में पता चला कि, आरोपियों ने लगभग 1 करोड़ 94 लाख रु की ठगी की गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी शशि मोहन सिंह ने जांच टीम गठित की। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि, उसके एक अन्य साथी महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर ने उन्हें जानकारी दी थी। उन्हें बताया गया था. कि, उसके पास एक कलश है जो कि काफी महंगे धातु का बना है उसमें जादुई लक्षण हैं जो कि चावल को भी खींच लेता है। कलश की दिदेशों में कीमत अरबों रुपए में है। उक्त रकम को वह अकेला नहीं ले सकता हैकलश की बिक्री से उसे जो भी रकम मिलेगा उसका अनुदान के रूप में देने के लिए उसने यह कंपनी बनाई।
दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि, पुलिस ने थाना पत्थलगांव में दर्ज एक ठगी के मामले का खुलासा किया है। जिसमें ठगों के द्वारा हजारों ग्रामीणों से कलश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी,चार आरोपी ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो आरोपी फरार है जिसकी पता साजी की जा रही है, मामले में पुलिस की जांच जारी है, ठगी की रकम और भी बढ़ने की संभावना है।