आ रही है नई टोयोटा फॉर्च्यूनर और 3 अपडेटेड फुल साइज एसयूवी, मार्केट में मचेगा बवाल

मुंबई : अगले साल भारत में बड़ी एसयूवी मार्केट में हंगामा मचाने की कई कार कंपनियों ने तैयारी कर ली है और इनमें सबसे खास टोयोटा फॉर्च्यूनर का न्यू जेनरेशन मॉडल हो सकता है। टोयोटा न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर को पहले ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी और फिर इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 2024 में एमजी ग्लॉस्टर के साथ ही स्कोडा कोडियक और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी फुलसाइज एसयूवी को अपडेट किया जा सकता है। चलिए, आपको बताते हैं कि अगले साल बड़ी एसयूवी खरीदने वालों के लिए क्या कुछ खास आ रहा है?
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में क्या कुछ खास
टोयोटा आने वाले समय में फॉर्च्यूनर को अपडेट करने वाली है। इस फुलसाइज एसयूवी को ब्रैंड न्यू TNGA-F प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जा सकता है। इसी प्लैटफॉर्म पर इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड है। अपडेटेड इनोवा हाइक्रॉस में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैनरा, पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही नया 2.8 लीटर 1GD-FTV डीजल इंजन मिलेगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी देखने को मिल सकती है।
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
एमजी मोटर इंडिया अगले साल भारतीय बाजार में अपडेटेड ग्लॉस्टर लॉन्च करने की तैयारी में है। ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नई हेडलाइट और टेललैंप, अपडेटेड बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
नई जेनरेशन स्कोडा कोडियक
स्कोडा ऑटो इंडिया अगले साल भारतीय बाजार में अपनी फुलसाइज एसयूवी कोडियक के अपडेटेड मॉडल पेश करने की तैयारी में है। इस एसयूवी को ब्रैंड न्यू MQB-EVO प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जा सकता है और इसमें काफी सारे अडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इससे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जा सकता है और इसकी संभावित शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये हो सकती है।
नई फॉक्सवैगन टिगुआन
फॉक्सवैगन अगले साल भारतीय बाजार में टिगुआन का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में न्यू जेनरेशन टिगुआन में काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में नहीं होगा, ऐसे में इसकी कीमत भी ज्यादा होगी। आने वाले समय में अपडेटेड टिगुआन के बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।