रूसी सेना में शामिल हुआ ‘हाहाकारी’ T-90M टैंकों का नया जखीरा, अब युद्ध में यूक्रेन की खैर नहीं

मॉस्को: रूसी सेना में 100 से अधिक नए टैंक शामिल हुए हैं। इनमें अत्याधुनिक टी-90एम टैंक भी शामिल हैं। यूक्रेन को हाल में ही जर्मनी से लेपर्ड-2 और ब्रिटेन से चैलेंजर-2 टैकों का पहला बैच मिला है। इन टैंकों का इस्तेमाल रूसी सेना के खिलाफ होने वाला है। ये दोनों मशीनें नाटो के सबसे शक्तिशाली मुख्य युद्धक टैंकों में शामिल हैं। ऐसे में रूस ने खतरा भांपते हुए पहले ही अपनी सेना में 100 से ज्यादा नए टैंकों को तैनात किया है। इन टैंकों को रूसी रक्षा उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनियों ने बनाया है।

टी-90 और टी-72 के अपग्रेडेड वेरिएंट शामिल

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आज रूसी रक्षा उद्योग ने सैकड़ों युद्धक टैंकों को रूसी सेना को सौंपा है। इन टैंकों को हाल में ही असेंबली लाइन से युद्ध क्षेत्रों में तैनाती के लिए भेजा गया है। इनमें सबसे ज्यादा अत्याधुनिक टी-90एम टैंक और हाल में ही अपग्रेड हुआ T-72B3M टैंक शामिल हैं। रूस का दावा है कि ये दोनों टैंक अपनी सामरिक और तकनीकी विशेषताओं के दम पर किसी भी टैंक को हरा सकते हैं। इनमें हाई एक्सप्लोसिव गोला-बारूद फायर करने की क्षमता है। नया फायर कंट्रोल सिस्टम भी लगाया गया है।

युद्ध का माहौल बदल सकते हैं ये रूसी टैंक

रूस का दावा है कि हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि T-90M और T-72B3M उन टैंक युद्ध के मैदान का माहौल बदल सकते हैं। ये अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं। इनमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो यूक्रेन के पास बिलकुल नहीं है और नाटो देश निकट भविष्य में उसे विकसित करेंगे। इसके अलावा T-90M और T-72B3M टैंक अत्याधुनिक रिएक्टिव आर्मर से लैस हैं, जो लगभग सभी एंगल से एंटी टैंक हथियारों से रक्षा कर सकते हैं। इनका आर्मर भी पहले के मुकाबले काफी शक्तिशाली है।

रूस ने बताया- हथियारों के गोदाम भरे हुए

पश्चिमी देशों ने दावा किया था कि रूसी हथियारों के गोदाम खाली हो चुके हैं। उनकी रक्षा इकाइयां कच्चा माल न मिलने से हथियारों का समय पर उत्पादन नहीं कर पा रही हैं। लेकिन, रूस ने इन दावों को खारिज किया है। खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनके देश के हथियारों के गोदाम भरे हुए हैं। उनमें कई ऐसे हथियार हैं, जिनका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button