heml

राजधानी रायपुर के नए एसपी संतोष सिंह ने संभाला पदभार, राजधानी को नशे से कराएँगे मुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए एसपी संतोष सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। अपनी विशिष्ट पुलिसिंग शैली और नशे के खिलाफ ‘निजात’ के नाम से अभियान को लेकर देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संतोष सिंह से राजधानीवासियों को काफी उम्मीदें हैं।

उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर में सूखे नशे का चलन पिछले कुछ सालों से चरम पर है। इसके चलते आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट, मारपीट की घटनाओं ने रायपुरवासियों को परेशान कर रखा है। संतोष सिंह के राजधानी रायपुर एसपी के रूप में पदभार संभालने से लोगों में उममीद जगी है कि, वे अपनी विशिष्ट पुलिसिंग शैली से रायपुर को नशेडि़यों से मुक्त करा पाएंगे। उल्लेखनीय कि उन्होंने एएसपी लखन पटले से आज एसपी का पदभार लिया।

नवाजे जा चुके हैं कई पुरष्कारों से

इससे पहले संतोष सिंह बिलासपुर एसपी के तौर पर पदस्थ थे। 2011 बैच के आईपीएस अफसर संतोष सिंह आईएसीपी पुरस्कार से सम्मानित हैं। उन्होंने महासमुंद एसपी रहते हुए भी नशे के खिलाफ ‘निजात’ अभियान चलाकर खूब वाहवाही बटोरी है। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। राज्य शासन ने सोमवार को प्रदेश के 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया है। जिसके बाद राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह बने हैं। वहीं वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button