New Search Engine ChatGPT: Google को टक्कर देने के लिए OpenAI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT में नया सर्च फीचर जोड़ा है. ChatGPT सर्च नाम का यह नया फीचर GPT-4 पर आधारित है, जिसे SearchGPT जैसे कई प्रोटोटाइप के बाद पेश किया गया है.
चैटबॉट पर सर्च का इस्तेमाल मैन्युअली किया जा सकता है, साथ ही इसे वेब सर्च आइकन से भी शुरू किया जा सकता है. इसमें न्यूज और ब्लॉग के लिंक शामिल हैं. इसके अलावा ‘सोर्स’ बटन रेफरेंस की पूरी लिस्ट देता है, जिससे जानकारी को वेरिफाई करने में मदद मिलेगी.
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा, यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट के लिए क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करके ChatGPT Plus का इस्तेमाल करना चाहिए. यूजर्स अपने डेस्कटॉप पर ChatGPT Plus का क्रोम एक्सटेंशन आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं.
सटीक जानकारी ढूंढना होगा आसान
टेक कंपनी का दावा है कि इससे सटीक जानकारी ढूंढना आसान हो जाएगा. OpenAI ने ChatGPT सर्च में मौसम, स्टॉक, खेल, न्यूज और मैप के लिए नए विजुअल डिजाइन जोड़े हैं. उदाहरण के लिए, जब आप न्यूयॉर्क के मौसम के बारे में खोज करते हैं, तो पूरे सप्ताह का मौसम इंटरैक्टिव रूप से दिखाई देता है.
OpenAI सही उत्तर प्रदान करने के लिए Bing जैसे थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर के साथ कई तरह की सर्च क्वेरी शेयर करता है. सटीकता बढ़ाने के लिए यूजर्स के IP पते भी शेयर किए जाते हैं. ये ChatGPT के सर्च अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं.
New Search Engine ChatGPT: ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए उपलब्ध है
ChatGPT सर्च का इस्तेमाल सबसे पहले ChatGPT Plus और Team यूजर्स करेंगे. आने वाले हफ्तों में एंटरप्राइज, एडु यूजर्स को इसका एक्सेस मिल जाएगा. इसके बाद कुछ महीनों में फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
ChatGPT सर्च वेबसाइट, मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप पर उपलब्ध है. OpenAI भविष्य में इसे वॉयस मोड और लॉग-आउट यूजर्स के लिए लाने की योजना बना रहा है, जिसका उद्देश्य शॉपिंग और ट्रैवल जैसे क्षेत्रों में o-1 रीजनिंग मॉडल के साथ सर्च अनुभव को बेहतर बनाना है.
ChatGPT को 2022 में सार्वजनिक रूप से पेश किया गया था
OpenAI ने ChatGPT को नवंबर 2022 में दुनिया के सामने पेश किया था. इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. संगीत और कविता लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है. यह एक संवादात्मक AI है. एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता जो आपको इंसानों की तरह जवाब देती है.
New Search Engine ChatGPT 13 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश
Microsoft जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने OpenAI में 13 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश किया है. कंपनी ने ChatGPT को अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी एकीकृत किया है. कई कंपनियाँ ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए भी उत्सुक हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इस AI-आधारित चैटबॉट का इस्तेमाल और भी ज़्यादा फैलने की उम्मीद है.