New liquor rates : छत्तीसगढ़ में शराब की नई दरें घोषित : 1 अप्रैल से 4 फीसदी सस्ती होगी अंग्रेजी शराब, गोवा 120 में मिलेगी

रायपुर। New liquor rates : छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी। इसका मतलब यह हुआ कि, 1000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक कीमत कम हो जाएगी। नए निर्णय के मुताबिक, मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा प्रदेश में नहीं बिकेगा।
नई आबकारी नीति के तहत पूरी की गई खरीदी की प्रक्रिया
New liquor rates : आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए कीमत ऑफर किए थे। जिससे शराब की सप्लाई कम कीमत पर सुनिश्चित की जा सके। 20 मार्च को इसे खोला गया, जिसमें कंपनियों के साथ बातचीत कर समझौता किया गया। इसके बाद शराब की फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।




.

67 नई शराब दुकानें खुलेंगी
नए सत्र में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि, आबकारी विभाग ने नए सत्र में 67 नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिलों से प्रस्ताव मांगे गए थे। इस समय छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकान संचालित हैं। इनमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं।