Site icon khabriram

CG रायपुर एयरपोर्ट में नई सुविधा : छलकेंगे जाम, फ्लाइट से आने वालों के लिए खुलेगी दुकान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अब पीने-पिलाने की पूरी व्यवस्था होगी। राज्य में पहली बार किसी एयरपोर्ट पर बार खोला जा रहा है। यही नहीं, एयरपोर्ट परिसर में शराब की दुकान भी खोलने की तैयारी है। अब एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में बैठे लोग वहीं नाश्ते-खाने के साथ शराब और बीयर का मजा ले सकेंगे। जो यात्री फ्लाइट से यहां आएंगे, वे वापसी के समय शराब की बोतल खरीदते हुए लौट सकेंगे।

एयरपोर्ट पर शराब-बीयर पिलाने की व्यवस्था करने के लिए वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने छत्तीसगढ़ विदेशी मदिरा नियम 1996 में संशोधन किया है। इस संशोधन के साथ ही अब विमानतल पर रेस्टोरेंट बार के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। इस लाइसेंस की सालाना फीस 12 लाख रुपए होगी। एयरपोर्ट के अंदर स्थित रेस्टोरेंट को जिसके पास रेस्टोरेंट एवं बार संचालन के लिए एयरपोर्ट अथारिटी का अनापत्ति प्रमाण पत्र हो, उसे ही लाइसेंस दिया जाएगा। यह लाइसेंसधारी एयरपोर्ट परिसर के भवन के अंदर स्थित रेस्टोरेंट में आगंतुकों, ग्राहकों को भोजन या हल्के भोजन के साथ विदेशी शराब की बिक्री कर सकेगा।

एयरपोर्ट पर बार खोलने के लिए लायसेंस देने के साथ ही कई शर्तें भी रखीं गई हैं। लायसेंसधारी को विदेश शराब की खरीदी जिले की ऐसी विदेशी मदिरा दुकान से ही करने होगी जिसकी अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। ग्राहक को विदेशी मदिरा का उपयोग उसी परिसर में ही करना होगा। इस परिसर में बाहरी व्यक्तियों यानी (ऐसे व्यक्ति जिन्हें हवाई यात्रा से राज्य से प्रस्थान करना है, कहीं बाहर देश या राज्य से आगमन करना है, एवं एयरपोर्ट के अधीन कार्यरत कर्मियों को छोड़कर) द्वारा मदिरापान नहीं किया जा सकेगा।

20 प्रतिशत महंगी शराब और लोगो भी अलग

एयरपोर्ट परिसर में विदेशी मदिरा संप्रट एवं माल्ट के लिए निर्धारित फुटकर विक्रय दर से न्यूनतम 20 प्रतिशत अधिक दर पर एयरपोर्ट परिसर में बिक्री की जाएगी। बार में बिकने वाली शराब की बोतल पर संबंधित विदेशी मदिरा इकाई द्वारा लगाए गए होलोग्राम के अतिरिक्त एयरपोर्ट रेस्टोरेंट बार संबंधित होलोग्राम मदिरा दुकान में ही अलग से बोतल पर चस्पा होगा। होलोग्राम का रंग लाल होगा। लाइसेंसधारी किसी भी समय सप्रिट की 240 क्वार्ट बोतल का और बीयर की 480 बोतल से अधिक स्टॉक नहीं रखेगा।

दुकान खोलने की भी तैयारी

आबकारी प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार,  रायपुर के एयरपोर्ट पर विदेशी शराब की दुकान भी खोलने की तैयारी है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी से जगह मांगी गई है। जगह मिलने के बाद इस दुकान के लिए भी लाइसेंस जारी होगा। जो यात्री फ्लाइट से रायपुर में आएंगे। वे यहां से शराब खरीदते हुए लौट सकते हैं। एयरपोर्ट पर शराब की उपलब्धता क्यों? इस सवाल के जवाब में अधिकारियों का कहना है कि देश के दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट पर पहले से ऐसी व्यवस्था है इसलिए।

Exit mobile version