CG : पड़ोसी ने नाबालिग लड़की के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बस्तर : जिले के करपावंड में एक पड़ोसी ने अपने ही घर के पास रहने वाली नाबालिग से उसके घर में घुसकर छेड़खानी की। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए करपावंड थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों शादी में गए हुए थे और वह अपने छोटे भाई के साथ घर में मौजूद थी। जब इस बात का पता आरोपी को चला तो उसने मौके का फायदा उठाकर लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसके बाद जब पीड़िता ने शोर मचाने और परिजनों से इसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपी डरकर भाग गया। जब परिजन शादी से वापस घर आए तो लड़की ने पूरी बात उन्हें बताई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।