कृषि विभाग की लापरवाही : किसानों के लिए आये थे कृषि उपकरण, लेकिन गोदाम में रहे सड़
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की स्थिति समृद्ध और खुशहाल करने के लिये तमाम तरह योजनाओं से किसानों को जोड़ रही है। ताकि, किसानों को हर संभव मदद उनकी खेती किसानी के लिये मिल सके। कृषि विभाग ने खेतिहर किसानों को कृषि उपकरण बाटने की बजाय गोदाम में कबाड़ में रखकर बाटना ही भूल गयी है।
पुराना कृषि कार्यालय में वर्षो पहले कृषि विभाग संचालित होता था, वह भवन खंडहर हो गया है। इस भवन के चारों तरफ की दीवालें फट गई है, भवन का सज्जा जमीन तरफ गिरने को लटक गया है। इस भवन के अंदर किसानों को बाटने के लिये गैती, रापा, धान सफाई मशीन, वाटर पंप, पानी सप्लाई के कई बंडल बेतरतीब ढंग से पड़े हुये, जो अधिकारियों की लापरवाही उजागर करने के लिये काफी है।