बीजापुर. जवानों ने फिर से नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है. दरअसल, थाना आवापल्ली क्षेत्र में मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट किया था. जिसे जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है.
बीजापुर. जवानों ने फिर से नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है. दरअसल, थाना आवापल्ली क्षेत्र में मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट किया था. जिसे जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, थाना आवापल्ली के साथ सीआरपीएफ 229 बटालियन की टीम आज आरओपी और डिमाईनिंग डयूटी पर निकली थी. इस दौरान 229 बटालियन की बीडीएस टीम ने मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर बीयर बॉटल में प्लांट 2 IED बरामद किया. 229 सीआरपीएफ बटालियन की बीडीएस टीम ने आईईडी को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट किया.
अबूझमाड़ के नक्सली मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ है. इसके अलावा AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद हुआ है. सीएम विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवान की शहादत को नमन किया और शोक प्रकट किया है. शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है.