फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं । डीआरजी पुलिस और बस्तर फाइटर जंगल में गस्त के साथ सर्चिंग कर रहे है। केशकाल एसडीओपी के नेतृत्व में कोंडागांव डीआरजी बस्तर फाइटर और केशकाल पुलिस की सयुक्त टीम ने कुदलवाही डूवाल मटेंगा जिवला मारी क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी।
इस दौरान पुलिस की टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने भरमार बंदूक, बैटरी, वायर नक्सल पैंपलेट कुदलवाही माटेंगा के बीच जंगल पहाड़ी खोह के अंदर में डंप करके रखे थे। सर्चिग के दौरान बरामद कर लिया गया। जवानों ने सुरक्षा के सभी मापदंडो को ध्यान में रखकर सम्पूर्ण कार्रवाई की है।
खाने की नीयत से गाय की हत्या
कुछ दिन पहले ही कोड़ागांव जिले में एक युवक मांस खाने की नीयत से गाय को मारकर उसे काटने की तैयारी कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा कि, नीलगिरी जंगल में मृत अवस्था में एक गाय और हथियार मिली। इस मामले मेें पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक युवक फरार हो गया। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात ग्राम सिंगारपुरी के नीलगिरी प्लाट में कुछ युवक मांस खाने की नीयत से गाय को मारकर उसे काटने की तैयारी कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक रज्जूलाल मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। वही एक अन्य आरोपी दीपक मरकाम मौके से फरार हो गया। मृत गाय को पोस्टमार्टम के फरसगांव भेजा गया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।