Site icon khabriram

CG : नक्‍सलियों ने दिन दहाड़े की सीएएफ कंपनी कमांडर की हत्‍या

caf commender

बीजापुर :  छत्‍तीसगढ़ के बीजापुरसे बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्‍सलियों ने सीएएफ (CAF) कंपनी कमांडर की हत्‍या कर दी है। बताया जा रहा है कि सीएएफ जवान तिजाउ राम भुआर्य कुटरू के दरभा कैंप में तैनात थे। कंपनी तिजाउ राम भुआर्य बलिदान हो गए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।

शांति वार्ता की चर्चा के बीच नक्सलियों ने कर दी सीएएफ के कंपनी कमांडर की दिन दहाड़े हत्या कर दी। कंपनी कमांडर कुटरू के दरभा कैम्प में पदस्थ थे। चौथी बटालियन दरभा कैंप के कंपनी कमांडर के रूप में कार्यरत रहे। बलिदान कमांडर तिजाउ राम भुआर्य की रविवार सुबह 9 बजे के लगभग नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को अंजाम दिया। बलिदान तिजाऊ राम भुआर्य कांकेर का निवासी है। बलिदान जवान रविवार के दिन कुटरू के दरभा में बाजार ड्यूटी पर था।

नक्सलियों ने घटना को उस वक्‍त अंजाम दिया जब सीएएफ जवान बाजार ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी जवान पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने में स्माल एक्शन टीम का हाथ होना बताया गया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की घटना की पुष्टि।

Exit mobile version