Site icon khabriram

पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की युवक की हत्या

mukhbiri

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। घटना अबूझमाड़ के कोसपड़का गाँव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। जनअदालत में उन्होंने ‘कोसपड़का गाँव के निवासी धन्नाराम कर्मा की हत्या कर दी। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेदारी ली है।

Exit mobile version