Site icon khabriram

पुलिस में भर्ती कराने व मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, शव के पास फेंका पर्चा

naxal hatya

कोंडागांव : लंबी खामोशी के बाद चुनावी वर्ष में नक्सलियों ने ग्राम रेंगागोंदी में एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले नक्सलियों ने बयानार थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या कर शव के पास पर्चा फेंका। पर्चे में ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है तथा घटना के लिए बायनार थाना प्रभारी को जिम्मेदार बताया गया है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने घटना की पुष्टि करते बताया कि रेंगागोंदी गांव के कोटवार की नक्सलियों द्वारा हत्या की गई है।

बयानार थाना अंतर्गत ग्राम रेंगागोंदी निवासी धर्मदास बघेल उम्र 45 वर्ष की नक्सलियों ने शनिवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी, और घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मृतक के शव पर पर्चा फेंका। मृतक पर इलाके के लोगों को पुलिस में भर्ती कराना व पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है। साथ ही घटना को बयानार एरिया कमेटी द्वारा अंजाम देने की बातें उल्लेखित है। मृतक पेशे से ग्राम कोटवारी का काम करता था। कोंडागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के एसडीओपी नक्सल सतीश भार्गव के मुताबिक प्राम्भिक जांच में पता चला है कि दर्जन भर से अधिक हथियारबंद नक्सली शनिवार की रात मृतक के घर पहुंचे और उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि, बयानार एरिया कमेटी नक्सलियों के पर्चे के अनुसार ग्रामीण धर्मदास बघेल को नक्सलियों ने 2013-14 में पुलिस के साथ मिलीभगत को लेकर समझाइश दी गई थी। नक्सलियों ने आरोप लगाए हैं कि धर्मदास इसके बावजूद पुलिस की मुखबिरी कर रहा था और इलाके के युवाओं को डीआरजी में भर्ती करवा रहा था। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लगातार दबाव से नक्सली बौखलाहट में निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करके दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version