heml

जल जीवन मिशन योजना के काम में लगे ठेकेदार सहित चार मजदूरों का नक्सलियों ने किया अपहरण

सुकमा :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने ठेकेदार सहित चार मजदूरों का अपहरण कर लिया। साथ ही नक्सलियों ने ठेकेदार की जेसीबी मशीन भी अपने साथ ले गए है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जल जीवन मिशन योजना के तहत काम कर रहे थे। इधर, मजदूरों के स्वजनों ने नक्सल संगठन से मजदूरों को जल्द छोड़े जाने की अपील की है। हालांकि अभी तक मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पूरा मामला मामला जिले के जगरगुंडा थाने का बताया जा रहा है।

बता दें कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले ही नक्सलियों ने गला रेतकर युवक की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद शव को गांव के पास लाकर फेंक दिया। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया था। इसके बाद गांव के ही जंगल में टंगिया से गला काट दिया था।

तीन जवान हुए थे शहीद

30 जनवरी को सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके टेकलगुड़ेम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान बलिदान हुए थे। वहीं 14 जवान घायल हो गए थे। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जगरगुंडा थाना के टेकलगुड़ेम गांव में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button