Site icon khabriram

दंतेवाड़ा में वाहनों को जलाने का नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, लिखा “डिपाजिट खनन के विरोध में वारदात किया दिए अंजाम”

naxal-parcha

दंतेवाड़ा : जिले के भांसी थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने डामर प्लांट में खड़ी 14 वाहनों को आग के हवाले किया था। अब इस घटना की जिम्मेदारी नवसलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने ले ली है।पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेसनोट जारी करते हुए आरोप लगाया है कि, दंतेवाड़ा बचेली सड़क के चौड़ीकरण करने का असली मकसद भांसी की डिपाजिट नम्बर 4 से लोहा खनन करना है। इसके लिए एनसीएल कम्पनी की तरफ से सड़क बनाई जा रही थी।

खदान खनन करने के खिलाफ आंदोलन

प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि, सालों से दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के ग्रामीण धुरली भांसी के मूल आदिवासी ग्रामीण डिपाजिट नम्बर 4 की खदान खनन करने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। ग्राम सभा पेशा कानूनों को दरकिनार करते हुए केन्द्र राज्य सरकार कॉरपोरेंट घरानों के हवाले खदान करने की फिराक में लगी हुई है। इसलिए इस घटना को अंजाम देना पड़ गया, |एनएम्डीसी, एनसीएल कॉरपेरिेट दलालों के मुनाफा के लिए स्थानीय आदिवासीयों को जल, जंगल, जमीन से बेदखल किया जा रहा है। जिसके खिलाफ हमारी पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी आमजन से आह्वान करके रोड चौड़ीकरण, डामरीकरण और रेल दोहरीकरण का विरोध कर रहे हैं।

Exit mobile version