heml

सड़क खोदकर नक्सलियो ने लगाए थे 25-25 किलो के दो आईईडी बम, सुरक्षाबलों ने बम को किया डीफ्यूज

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है, गस्त पर निकले सुरक्षाबलों ने 25-25 किलो के दो आईईडी बम बरामद किये हैं। सुरक्षाबलों ने सतर्कता के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया है। सुरक्षा बलो की सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर जवानों ने पानी फेर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अक्सर आईईडी बम लगाते रहते हैं। शुक्रवार को मुरदण्डा से बासागुड़ा सड़क पर गड्ढा खोदकर नक्सलियों ने 25-25 किलो के 2 आईईडी लगाए थे। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सडक मे 5.5 फिट लम्बा- चौड़ा व 4 फिट गहरा खोद कर आईईडी बम प्लांट किया गया था। जिसे केरिपु 468 वाहिनी और थाना आवापल्ली की बीडीएस टीम द्वारा बम को डिफ्यूज कर दिया गया है।

Back to top button