Site icon khabriram

नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट,सीआरपीएफ का जवान घायल

जगदलपुर: नेलसनार थाना क्षेत्र में पाण्डेमुर्गा के पास गुरुवार की सुबह एक बम धमाका हुआ। इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी मुताबिक भैरमगढ़ ब्लाक के नेलसनार थाना क्षेत्र के फुंडरी कैम्प से सुबह सीआरपीएफ 165 बटालियन की एक टुकड़ी सर्च पर निकली हुई थी। जवान फुंडरी से होकर नेलसनार की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच पाण्डेयमुर्गा के करीब नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट हो गई। इस ब्लास्ट की जद में आने से सीआरपीएफ 165 बटालियन का जवान रवि कुमार के दाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट पहुंची हैं।

घायल जवान को भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है। भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि घटना सुबह 11.40 के दरमियान हुई है। उन्होंने बताया कि जवान को सामान्य चोट पहुंची हैं। जवान कर्नाटक का रहने वाला है।

Exit mobile version