Site icon khabriram

कांकेर में साथियों की गिरफ्तारी का नक्सलियों ने किया खंडन, कहा-ग्रामीणों को फंसा रही पुलिस

कांकेर: जिले में हुई गिरफ्तारी को लेकर नक्सलियों ने खंडन किया है। नक्सलियों ने पर्चे फेंककर कहा है कि उनके साथियों को नहीं पकड़ा गया। पुलिस ने कुछ दिन पहले जिन लोगों को पकड़ा है, उनका हमारे संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप लगाया है कि ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस उन्हें नक्सली बता रही है। कि  कैंप के आड़ में नक्सली स्थानीय लोगों की गिरफ्तार की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अन्तागढ़ विकासखण्ड में नक्सलियों ने खूड़गांव के पास भारी मात्रा में पर्चे फेककर गिरफ्तारी का खंडन किया है। पर्चे में रावघाट एरिया कमेटी का नाम लिखा हुआ है। पर्चे में आरोप लगाया गया है कि पानीडोबीर गांव के ग्राम सभा सदस्य को  नक्सली बताकर गिरफ्तार किया गया है। कुछ ग्रामीणों के ऊपर झूठा वारंट लगाकर पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version