नक्सलियों ने मचाया उत्पात, एनएच 30 पर दो ट्रकों में लगाई आग, यात्री बस को भी पहुंचाया नुकसान
सुकमा : भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। एनएच 30 पर नक्सली आ धमके और दो ट्रकों में आगजनी कर दी। साथ ही आंध्र प्रदेश की यात्री बस को रोका फिर सवारी को उतार कर बस में पत्थर मारे। वहीं देर शाम को जगरगुण्डा के पास एक पिकअप वाहन में आग लगा दी थी।
वहीं देर शाम करीब 7.30 बजे कोंटा से ठीक पहले आसिरगुड़ा के पास अचानक नक्सली आ धमके। जिसमें कुछ ग्रामीण जिनके हाथ में तीर-धनुष तो कुछ बंदूकधारी थे। जिन्होंने पहले दो ट्रक को रुकवाया और चालक-परिचालक को नीचे उतार कर डीजल टैंक फोड़कर आग के हवाले कर दिया। ठीक पीछे आ रही आंध्र प्रदेश की यात्री बस को रुकवाया और सवारी को नीचे उतरने को कहा गया। उसके बाद बस पर पथराव किए गए।
सूचना मिलते ही इंज़राम से सीआरपीएफ के जवानों ने ड्रोन कैमरा उड़ाया तो नक्सली भाग गए। वहीं करीब 20 यात्री सुरक्षित कैंप पहुंच गए। सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची। उससे ठीक पहले जगरगुंडा के पास कामरगुड़ा में एक पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया।