कांकेर : पहले चरण में होने वाले आम चुनाव की तारीख धीरे-धीरे करीब आते ही बस्तर में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार करवाने के लिए डर का माहौल पैदा कर दिया है। बस्तर के अधिकांश इलाकों में रोजाना इसी तरह से बैनर पोस्टर फेंके जा रहे हैं ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व को प्रभावित कर माओवादी अपने मंसूबे में सफल हो सके|
आम चुनाव का किया बहिष्कार
माओवादियों ने आम चुनाव का बहिष्कार किया है। माओवादियों ने बैनर पर्चे लगाकर भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को साम्रज्यवादी ताकतें बताकर उन्हें मारने की लोगों से अपील की है। विधानसभा चुनाव का विरोध कर माओंवादियों ने कोयलीबेडा इलाके के मनेगांव के मुख्य मार्ग में बैनर लगाकर पर्चे फेंके हैं।
दरअसल, माओंवादियों के प्रभावित इलाकों के आकड़ों पर गौर किया जाए तो जिला प्रशासन ने तीनों विधानसभाओं में 727 मतदान केंद्र बनाए हैं। जिसमें 285 नक्सल प्रभावित, 35 वल्नरेल, 30 क्रिटिकल, 377 सामान्य मतदान केंद्र हैं। इन तमाम मतदान केन्द्रों में अंतागढ़ के 456 और भानुप्रतापपुर 94 केंद्र नक्सल प्रभावित है। ऐसे में इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान करना सुरक्षाबल और चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।