Site icon khabriram

CG : नक्सलियों के सप्लायर को सुकमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिलेटिन की छड़ समेत अन्य सामान हुआ बरामद

naxli-madadgaar

सुकमा : पुलिस ने नक्सलियों के सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया युवक शहर में रहकर नक्सलियों की मदद करता था। आरोपी नक्सलियों के लिए जरुरत का सामान पहुचाने का काम करता था, आरोपी के विरूद्ध थाना दोरनापाल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा पुलिस ने बताया कि 9 जून को एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दोरनापाल से जगरगुण्डा की ओर नक्सलियों का सामान ले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना दोरनापाल से निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, थाना प्रभारी दोरनापाल के साथ देवरपल्ली जंगल के पास एमसीपी की कार्रवाई कर रहे थे। एमसीपी कार्रवाई के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, संदिग्ध व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम कृष्ण कुमार कड़ती उर्फ जोगा (23 वर्ष), निवासी बोमेड़ थाना पामेड़ जिला बीजापुर का निवासी बताया।

संदिग्ध के पास रखी प्लास्टिक की बोरी को चेक करने पर दो बंडल बिजली वायर, पांच नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच मीटर कोर्डेक्स वायर, 20 नग जिलेटिन की छड़, पोलिबियान इंजेक्शन 10 नग, सात न्यूरोबियान इंजेक्शन, कॉटन पट्टी एक पैकेट, ग्लूकोज बॉटल समेत नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया। कड़ाई से पूछने पर नक्सलियों के लिए कमीशन के आधार पर शहरी सप्लायर का काम करने की बात कबूल की है।

वह नक्सली संगठन के बड़े कमांडरों के बताने के अनुसार दोरनापाल के मरघट के पास जंगल में एक निश्चित स्थान पर जाता था, वहां एक व्यक्ति आकर लिस्ट के अनुसार नक्सलियों का सामान लेकर जाता था। उसने व्यक्ति को सिर्फ चेहरे से पहचानना और नाम व पता नहीं मालूम होने की बात बताई। आरोपी के विरूद्ध थाना दोरनापाल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version