बीजापुर में नक्सली IED ब्लास्ट, CRPF जवान गंभीर रूप से घायल, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट

Naxalite, बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी साजिश रची है। मंगलवार को कोड़ेपाल नाला के पास हुए IED ब्लास्ट में CRPF की 196वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) का हिस्सा था और उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।
Naxalite : मिली जानकारी के मुताबिक, जवान एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकली टीम के साथ था। जैसे ही टीम कोड़ेपाल नाले के पास पहुंची, वहां प्रेशर IED में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसे माओवादियों द्वारा पहले से प्लांट किया गया था।
घायल जवान को पहले बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया, इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया। इधर घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि बीजापुर में नक्सली गतिविधियां लगातार चुनौती बनी हुई हैं और सुरक्षाबलों की सतर्कता के बावजूद माओवादी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे।