Site icon khabriram

नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत, प्रेसनोट जारी कर दी जानकारी

sudarshan

सुकमा :  नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेसनोट जारी कर यह जानकारी दी है। नक्‍सली नेता आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की मौत 31 मई को नक्‍सलियों के गोरिल्ला जोन में हुई है।

नक्सल संगठन ने प्रेसनोट जारी कर दी जानकारी

जारी प्रेसनोट के मुताबिक नक्सली नेता कटकम सुंदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ये नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य थे। 1980 में नक्सल गतिविधि में भाग लिया फिर 1987 इन्द्रवेल्ली किसान संघर्ष में भाग लिया। 1995 में तेलंगाना कमेटी के सचिव फिर 2001 में पोलित ब्यूरो के सदस्य बने। पिछले कई दिनों से तबियत खराब थी और 31 मई को आर्ट अटैक से मौत हो गई है। नक्सल लीडर का अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना के बाद से आधा दर्जन नक्सली लीडरों की बीमारी से मौत हुई है।

Exit mobile version