Site icon khabriram

जंगल में नक्सली कैंप ध्वस्त, मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली; वर्दी समेत अन्य सामान बरामद

bijapur muthbhed

बीजापुर : नक्सली विरोधी अभियान पर निकली सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की पीडिया व इतावर के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नक्सली अपने आपको कमजोर पाकर भाग खड़े हुए। जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर वहां से बड़ी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, बीजापुर व दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र पीडिया व इतावर की पहाड़ियों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 202,210 व डीआरजी दंतेवाड़ा की साझा टीम द्वारा ऑपरेशन लांच किया गया था। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी सर्चिंग करते हुए इतावर की पहाड़ी के करीब पहुंची थी, तभी लगभग 70 से 80 सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की, जिससे नक्सली खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुए। अभियान से वापसी के दौरान डीआरजी बीजापुर की टीम सर्चिंग करते हुए लेण्ड्रा कोरचोली के जंगल मे पहुंचे थी कि पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। डीआरजी की टीम द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई। नक्सली खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल पहाड़ का आड़ लेकर भाग खड़े हुए।

पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। अभियान के दौरान पहाड़ी की सर्चिंग करने पर नक्सली कैंप मिला, जिसे जवानों ने मौके पर ही ध्वस्त कर दिया। मौके व आसपास सर्च करने पर नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलीथिन, बड़े जर्किन, दवाइयां व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

Exit mobile version