Site icon khabriram

NAXAL ENCOUNTER : पुलिस मुठभेड़ मारे गए नक्सली सागर पर था 25 लाख का इनाम, एलएमजी-एके-47 बरामद

naxli sagar

बीजापुर : सुरक्षा बलों ने शनिवार को तेलंगाना सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से एलएमजी, एके 47 और भरमार बंदूक बरामद हुई है। मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली सागर भी मारा गया है। वह सीआरसी (सेंट्रल रीजनल कमेटी) का सदस्य था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसूर के डोल्लीगुडा गांव के पास हुई। उस समय तेलंगाना के विशिष्ट नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। उसकी मदद के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी।

एक अधिकारी ने बताया, गोलीबारी बंद होने पर घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव के अलावा एक लाइट मशीनगन, एक एके-47 राइफल, कई अन्य हथियार व गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया। इस हफ्ते के शुरू में बीजापुर जिले में एक अन्य मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 13 नक्सली मारे गए थे।

Exit mobile version